बेकारी औ भुखमरी, महंगाई घनघोर,,
जित देखूं तित दिखें,खादी में सब चोर|
इस पेज पर में करता हूँ, बातें हिन्दुस्तान की,,
जय बोलो बेईमान की!
बातें तो सब ही करें, अमल करे न कोय,,
महगाई के बोझ तले, गरीब बिलख कर रोय |
करता हूँ फ़रियाद में सबसे, लोगों के कल्याण की,,
जय बोलो बेईमान की!
देश देश तो सब करें, देश न समझे कोय,,,
भारत माँ के चीरहरण पर,कोई नहीं अब रोय |
इज्ज़त लूट रहे हैं नेता, मेरे हिन्दुन्तान की,,,
जय बोलो बेईमान की… | (doc Ravi)
Comments
Post a Comment