कह रवि नेता प्रकृति, छोड़े कभी न ढंग,,
जीत के बाद ही दिखता है, नेता का असली रंग..
नेता का असली रंग, नियत है इनकी खोटी,,
मौका मिलने पर बेचें, मजदूरों की रोटी..
अपने नेता अच्छे हैं, नहीं है उनमें खोट,,
घूस बिना न काम करें, दिखते हैं लाचार,,
पैसे से इन्हें मिले एनर्जी, नस-नस में भ्रष्टाचार..!! By- Dr.Ravi (Diamond_Sword)
जीत के बाद ही दिखता है, नेता का असली रंग..
नेता का असली रंग, नियत है इनकी खोटी,,
मौका मिलने पर बेचें, मजदूरों की रोटी..
अपने नेता अच्छे हैं, नहीं है उनमें खोट,,
उल्लू हैं हम लोग ही, जो देते उनको वोट..
पैसे से इन्हें मिले एनर्जी, नस-नस में भ्रष्टाचार..!! By- Dr.Ravi (Diamond_Sword)
Comments
Post a Comment