Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2017

Happy Birthday Adarsh Ji

जन्मदिवस है आज आपका ,करें बधाई को स्वीकार... हमें तो पार्टी अभी चाहिये , ये तो अपना है अधिकार।। जुग-जुग जीयें हमारे जीजा, ईश्वर से करते मनुहार... सदा लुटाते रहें सभी पर, अपना निश्छल लाड दुलार।। पता किया तो पता चला, के उम्र हुई अब ३5 साल... किन्तु अभी भी बालक दिल से, देखो इनके रक्तिम गाल।। जीवों की परवाह ये करते, हरियाली से करते प्रीत... जन सेवा भी करते रहते, निभा रहे जंगल से प्रीत।। आदर्शों की बात न पूछो, अपना नाम करें साकार... पलभर में अपना कर लेते, ऐसा इनका सद्व्यवहार।। यही कामना हम हैं करते, आप सदा रहिये खुशहाल... रहे सफलता कदम चूमती, तन मन धन से मालामाल।। By-Doc Ravi