Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2013

I'm Within You

जुदाई हो के मिलन हर अदा हमारी है,  तुम्हारा शहर है लेकिन फिजा हमारी है..!! शिकायतें भी करें हम तो किस ज़बान से करें, खुदा बनाया हमने ये खता हमारी है..!! [खता=mistake] हमारे जिस्म की उरियानत पे मत हँसना, के तुम जो ओढ़े हुए हो वो रिदा हमारी है..!! [उरियानत=nakedness/nudity; रिदा=cloak/sheet] हमारे सामने ज़ेबा नहीं गुरूर तुम्हें, जहां पे बैठे हो तुम वो जगह हमारी है..!! [ज़ेबा नहीं=does not suit; गुरूर= pride] [जगह=place]