Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2013

If U Are Willing To Win, U Hv To Fight

हर किसी के साथ जीवन, कभी सख्त होता है,, कभी खराब किस्मत, तो कभी वक़्त होता है,, संघर्ष कर के बढ़ना, मत हारना कभी भी,, सिर्फ कायरों का सूरज, गर्तों में ज़ब्त होता है..!!

प्यार और अंगार में कोई फर्क नहीं...

किसी प्यार करने वाले की, बात मत पूछो,, चाहत की लौ में खुद को, पतंगे की तरह जलाते हैं..!! मत पूछो कितना सुलग रहा, मेरे सीने में ग़म,, कभी ये शमा बुझाते हैं, तो कभी वो शमा बुझाते हैं..!! मेरे हर आंसू में होती है, नीलम सी चमक,, पर अफ़सोस...ये दुनिया वाले इसे न देख पाते है..!!